अवध

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन का एलान, ‘पहले भुगतान-फिर मतदान’ का आह्वान

प्रयागराज (राहुल सिंह). सहारा, पर्ल्स जैसी विभिन्न कंपनियों के द्वारा ठगे गए लोगों ने शुक्रवार को मनकामेश्वर मंदिर के समक्ष प्रदर्शन किया। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के बैनर तले सरस्वती घाट पर (मनकामेश्वर मंदिर के पास) स्थानीय पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत की गई और संगठन की प्रथम वर्षगांठ मनाई गई।

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन की स्थापना संयोजक मदनलाल आजाद ने 25 अगस्त, 2022 को उत्तराखंड के कोटद्वार से की थी। इसका उद्देश्य विभिन्न कंपनियों में फंसे रुपये को वापस निकलवाना था। 25 अगस्त को ही कोटद्वार से मिशन भुगतान यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस एक वर्ष के दौरान भारतवर्ष के 20 राज्यों के अनेकों जनपदों के ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं को हक की लड़ाई के लिए जागरूक कर संगठन में शामिल किया गया।

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामलखन पाल ने कहा कि तप-जप संगठन के मंच से केंद्र सरकार व राज्य सरकारों को खुली चेतावनी है। अपना भुगतान को पाने के लिए संपूर्ण भारतवर्ष के 42 करोड़ ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन में शामिल हुए और यह आज भारत का सबसे संगठन बन गया है।

प्रयागराज में मिला चित्रकूट का किशन, कर्वी में दर्ज है अपहरण का मामला
नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ, सीएमओ ने जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी

उन्होंने कहा, मदनलाल आजाद के नेतृत्व में ‘पहले भुगतान-फिर मतदान’ का आह्वान किया। कहा, जमाकर्ता पीड़ित संगठन अपना भुगतान पाने के लिए सत्याग्रह के द्वारा आर-पार करने के तैयार है। यदि 2023 में सरकारें भुगतान नहीं करती हैं तो संपूर्ण भारतवर्ष में 2024 के आम चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।

कार्यक्रम को शिवशंकर द्विवेदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राकेश कुमार मौर्य मंडल अध्यक्ष, देवीदीन प्रजापति जिला अध्यक्ष प्रयागराज, पुरुषोत्तम कुशवाहा मंडल उपाध्यक्ष, शिवप्रकाश सिंह मंडल उपाध्यक्ष, प्रेमशंकर पुष्कर जिला संयोजक, प्रयागराज एवं प्रयागराज के आठों तहसील के अध्यक्ष ने संबोधित किया। अंत में  मंडल उपाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य ने सभी के प्रति आभार जताया।

जेके आशियाना से निकला सफर की नौचंदी का जुलूस
परिजन कर रहे थे खाना बनने का इंतजार, तभी घर में मच गया कोहराम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button