अवध

कड़ी निगरानी के बीच बोर्ड परीक्षा शुरू, कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी

जिलाधिकारी, डीआईओएस, एसडीएम और जोनल मजिस्ट्रेट ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

सीटिंग प्लान में गड़बड़ी मिलने पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने केंद्र व्यवस्थापक को दी हिदायत

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा (Board examination) शुरू हो गई। पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 105 सेंटर बनाए गए हैं। इनकी निगरानी के लिए पुलिस टीमों के अलावा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम (control room) स्थापित किया गया, जहां से प्रत्येक सेंटर की मानीटरिंग की जा रही है।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने द्वितीय पाली में जिला विद्यालय निरीक्षक बी. भारती व जोनल मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार पांडेय के साथ इंद्रावती इंटर कालेज गिरधरपुर में औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक सुजाता यादव के साथ विद्यालय में बने कंट्रोल रूम में जाकर संचालित परीक्षा का अवलोकन करते हुए सीटिंग प्लान के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर परीक्षार्थियों से पूछताछ की और एडमिट कार्ड का मिलान किया।

यह भी पढ़ेंः पैसा नहीं देने और तकरार करने पर की थी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः इफको में नैनो यूरिया के संयंत्र का लोकार्पण, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान छात्र/छात्राओं को तनाव मुक्त होकर धैर्य व संयम के साथ अपनी पूर्व की तैयारी के अनुसार परीक्षा देने के लिए प्रेरित भी किया। सीटिंग प्लान में अव्यवस्था मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक सहित कक्ष निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने परीक्षा की सुचिता व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरा कक्षों और प्रश्न पत्र व डबल लॉक का भी मुआयना किया। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे हमेशा संचालित रहे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा की सुचिता बनाए रखते हुए नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटीरत केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, अधिकारी व कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

दोनो पालियों में संचालित परीक्षाओं का अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, जोनल मजिस्ट्रेट भदोही डा. कृपाशंकर पांडेय, जोनल मजिस्ट्रेट लालबाबू दुबे ने निरीक्षण किया। डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित किसी भी शिकायत समाधान के लिए डीआईओएस आफिस में ग्रीवांस सेल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आज प्रथम दिन जनपद में बोर्ड परीक्षाएं सुचारू ढ़ग से शांतिपूर्वक संचालित हुई।

पर्याप्त संख्या में लगाए गए पुलिस कर्मीः दूसरी तरफ एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न करवाया जा रहा है। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। समस्त थाना प्रभारियों को लगातार भ्रमणशील रहते हुए परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थानीय पुलिस बल व होमगार्डो की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button