अवध

PCS 2023: 1241 सेंटर्स पर होगी प्रारंभिक परीक्षा, 173 पदों पर होनी है भर्ती

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रारंभिक परीक्षा सूबे के 51 जिलों में 1241 केंद्रों पर होगी। इसमें 75 परीक्षा केंद्र अकेले प्रयागराज जनपद में बनाए गए हैं।

713 पदों के लिए होने जा रही इस परीक्षा के लिए 5,67,656 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा दो पाली में होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवाआयोग ने परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए उन विद्यालयों को सेंटर बनाया है, जहां पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की सुविधा है।

Think before sharing anything: ये वाला ‘गुड्डू मुस्लिम’ तो शेख हमीद मोहम्मद निकला
जालौन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी
 निरंजन डॉट पुल 100 दिन के लिए बंदः रामबाग और पानी की टंकी फ्लाईओवर पर बढ़ा दबाव
Mango Season Coming: दशहरी, चौसा, तोतापारी, अल्फांसो को देखते ही मचल उठता है मन

14 मई को प्रथम पाली में यह परीक्षा साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक और दूसरी पाली में ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक परीक्षा होगी। इस बार की परीक्षा में मुख्य परीक्षा के वैकल्पिक विषय हटा दिए गए हैं और उसके स्थान पर सामान्य अध्ययन के दो प्रश्नपत्र शामिल किए गए हैं।

आयोग की तरफ से दी गई जनकारी के मुताबिक सूबे के शिक्षा हब के रूप में अपनी पहचान रखने वाले प्रयागराज जनपद में 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 34469 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले और शुरू होने के दस मिनट बाद तक अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button