प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के शंकरगढ़ थाने कीपुलिस ने ट्रक लूट की घटना में इस्तेमाल की गई कार को बरामद किया है। यह कार समीपवर्ती जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र से बरामद हुई, जो एक वांछित लुटेरे के घर पर खड़ी थी। इसके अलावा शंकरगढ़ पुलिस ने तमंचा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश नेबताया कि ट्रक लूट के प्रकरण में धारा 342, 395, 397, 412, 413, 414, 467, 468, 420, 120बी, 34 का केस दर्ज किया गया है। इस मामले की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। इसी मामले की छानबीन के दौरान लूट में वांछित चल रहे अभियुक्त शकील पुत्र मोहम्मद इदरीश (निवासी असांव, सांगीपुर, लालगंज अझारा) के घर से एक स्विफ्ट कार (UP70-ET-1040) को बरामद किया गया।
बरामद कार को कस्टडी में ले लिया गया है। वांछित की तलाश जारी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाने की टीम ने आधा दर्जन से मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र स्व. रमेशचंद्र हरिजन (निवासी मोदीनगर, शंकरगढ़) को गिरफ्तार किया गया है।
यह गिरफ्तारी पटहट बैरियर पुलिया के पास से एसआई अंकुश कुमार ने अपनी टीम के साथ की। धरे गए आशीष के खिलाफ कीडगंज, जार्जटाउन, शिवकुटी, घूरपुर, नैनी, बारा और शंकरगढ़ थाने में विभिन्न मामलों के केस दर्ज हैं।
शंकरगढ़ थाने के एसएसआई नवीन कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मोहम्मद साहिल पुत्र जमाल अहमद (लखनपुर), निसार अली पुत्र मुनीर अली (लखनपुर), साहिबे आलम पुत्र मोहम्मद सफी (लखनपुर) और अंसार अली पुत्र मुनीर अली का धारा 151, 107, 116 में चालान किया है।