परिस्थितियों से लड़ने वाले को कोई नहीं रोक सकताः राजमणि पटेल
ईमानदारी से की गई मेहनत का कोई विकल्प नहीः रेवतीरमण
धूमधाम से मनाया गया इंटर कालेज का स्थापना दिवस समारोह
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). श्री हरिशंकर पांडेय इंटरमीडिएट कालेज, लालापुर का स्थापना दिवस समारोह रविवार को विंध्य गौरव सम्मान के रूप में मनाया गया। समारोह में कालेज के पुरा छात्रों को सम्मानित किया गया और उनकी कामयाबी का संघर्ष बच्चों को बताया गया।
पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव सम्मान के रूप में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में रीवां (मध्य प्रदेश) के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा, वास्तव में जो मेहनत करता है, संघर्ष करता है और परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता रखता है, उसे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। एक दिन उसे मंजिल अवश्य मिलती है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज हमें चिंतन, मनन करने की जरूरत है।
आज के बच्चों में प्रायः यह देखने को मिलता है कि उनके भीतर से वह प्रतिभा (चिंतन, मनन करने) लुप्त होती जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हमारा आने वाला भविष्य कैसा हो। यदि, हम संघर्षों का डटकर मुकाबला करें तो मंजिल अवश्य मिलती है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
पूर्व सांसद कुंवर रेवतीरमण सिंह ने भी विद्यालय की प्रगति पर विद्यालय प्रबंधन और बच्चों को आशीष दिया। उन्होंने बच्चों से ईमानदारी के साथ मेहनत करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। कहा, पूरी क्षमता के साथ की गई मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। कितना भी मुश्किल समय आए, कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः पत्रकार और साहित्यकार में भेद नहीं, दोनों लेते हैं साहित्य का सहारा: भृगु कुमार
यह भी पढ़ेंः रंगदारी प्रकरणः अतीक अहमद के साढ़ू समेत चार के खिलाफ एफआईआर
विद्यालय के पुरा छात्र स्वामी ब्रजेशानंदजी महाराज ने विद्यालय को आशीर्वचन देते हुए दो लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम को मुंबई से आए सुरेंद्र शुक्ल ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व समारोह की शुरुआत अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर की।
लालापुर गांव की लता मंगेशकर शालिनी तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर अपने स्वर से मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके उपरांत छात्राओं के समूह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्थापना दिवस समारोह में विद्यालय बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर चार चांद लगाया। छात्राओं ने ग्रुप डांस, नाटक प्रस्तुत किया।
पुरा छात्रों को मिला विंध्य गौरव सम्मानः मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल द्वारा कालेज पुरा छात्र (जिला उपसहकारिता अधिकारी) डा. चुन्नी लाल त्रिपाठी, राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय के निदेशक डा. विनोद गुप्ता, छतरपुर के चीफ कंजरवेटर अजय पांडेय, खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी, चंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह विश्वकर्मा, डा. पुष्पा को विंध्य गौरव सम्मान प्रदान किया। समारोह में मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, प्रयागराज सांसद प्रतिनिधि पीसी जोशी, ट्रामा सेंटर पुणे महाराष्ट्र से डा. वीके सिंह आदि मौजूद रहे।
रीवां महराज की अगुवाई में हुआ समापनः दो सत्र में आयोजित समारोह के दूसरे सत्र में महाराज रीवां पुष्पराज सिंह ने बतौर चीफ गेस्ट भाग लिया। उन्होंने बच्चों को पढ़-लिखकर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। प्रबंधक करुणानिधान पांडेय सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर उपप्रबंधक सूर्यनिधान पांडेय, सांसद प्रतिनिधि संत प्रसाद पांडेय, अशोक बेशरम, जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव, हेमराज जादूगर, आनंद शुक्ल, गोपाल दास गुप्ता, रोहित केसरवानी, सुरेश केसरवानी (ओम शांति) आदि मौजूद रहे।