अवध

प्रधानमंत्री आवास योजनाः शहरी क्षेत्र के 112 लाभार्थी अपात्र, सूचना पट पर नोटिस चस्पा

नगर पालिका भदोही में 48 और नगर पंचायत खमरिया में 39 अपात्र मिले

भदोही. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कुल 112 लाभार्थियों को अपात्र पाया गया है। अपात्र पाए गए लाभार्थियों के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की आपत्ति दाखिल नहीं की गई है, लिहाजा उन्हे अपात्र मानते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत नगर पालिका परिषद भदोही, गोपीगंज के अलावा नगर पंचायत सुरियावां, घोसिया, ज्ञानपुर, नईबाजार, खमरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों की जांच में 112 को अपात्र पाया गया है। व्यक्तिगत आवास निर्माण एवं विस्तार की स्वीकृति के बाद नगर पालिका परिषद भदोही में 48, नगर पालिका परिषद गोपीगंज में आठ, नगर पंचायत सुरियावां में पांच, ज्ञानपुर में चार, नईबाजार में तीन, घोसिया में पांच और एवं नगर पंचायत खमरिया में 39 लाभार्थियों को मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने के कारण अपात्र कर दिया गया है।

UPATS Exposed: 814 सिम और 10 सिम बाक्स के साथ सरफराज, वाजिद और अमन गिरफ्तार
Fake telephone exchange Exposed: हर छह घंटे पर अपने आप बदल जाते हैं नंबर

पीडी (डूडा) ने बताया कि पीएम आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अपात्र लाभार्थियों की सूची संबंधित निकाय के सूचना पट्ट पर चस्पा करवा दी गई है। उक्त के संबंध में अपात्र घोषित किए गए लाभार्थियों केद्वारा अभी तक कोई भी आपत्ति दाखिल नहीं की गई है, लिहाजा सभी को अपात्र मानते हुए आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमः स्वरोजगार के लिए करें आनलाइन आवेदन
KVK ने की अपीलः नदी-नालों में न बहने पाए बरसात का पानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button