बीईओ कोरांव को पहुंच रहा बंद लिफाफा, सीएम से की गई शिकायत
प्रयागराज (राहुल सिंह). परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा सुविधाशुल्क देकर स्कूल न आने की शिकायतें लंबे समय से की जाती रही हैं। इसी तरह की एक शिकायत कोरांव क्षेत्र के समाजसेवी महेंद्रप्रसाद शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायत में समाजसेवी ने क्षेत्रीय बीईओ पर आरोप भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, सुविधाशुल्क लेकर शिक्षकों को स्कूल नहीं आने की छूट देने का आरोप लगाया है।
कोरांव के बरनपुर के रहने वाले महेंद्रप्रसाद शुक्ल ने अपनी शिकायत में कहा है कि विकास खंड कोरांव जब से मौजूदा बीईओ की तैनाती हुई है, दर्जनों अध्यापकों ने स्कूल आने कम कर दिया है और कुछ न बंद कर दिया है। इसके एवज में उन शिक्षकों द्वारा बीईओ को प्रतिमाह एक लिफाफा दे दिया जाता है, जिसके एवज में शिक्षकों को स्कूल नहीं आने की छूट मिल जाती है।
यह भी पढ़ेंः धूल-धूसरित, अस्त-व्यस्त मिला प्राथमिक विद्यालय महराजगंज
महेंद्रप्रसाद शुक्ल का कहना है कि शिक्षकों के स्कूल नहीं आने से जहां पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकार की छवि खराब होने के साथ-साथ राजस्व का भी अपव्यय हो रहा है। आरोपित है कि बीईओ के संरक्षण में क्षेत्र में तमाम विद्यालय बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं। उन विद्यालयों में न तो प्रशिक्षित शिक्षक हैं और न ही भवन व अन्य संसाधन। इसके अलावा जब क्षेत्रीय अभिभावक बीईओ से मिलना चाहते हैं तो बीईओ से उनके दफ्तर में मुलाकात भी नहीं हो पाती, क्योंकि बीईओ के दफ्तर आने-जाने का कोई टाइम फिक्स नहीं है। महेंद्रप्रसाद शुक्ल ने पूरे मामले की गोपनीय जांच करवाने की मांग की है।
हस्ताक्षर मिलान की बैठक स्थगित
विकास खंड कोरांव के क्षेत्र पंचायतों की आज (21 सितंबर, 2022) होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है। इस बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर का मिलान करवाया जाना था। यह जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर मिलान के लिए आज बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन एसडीएम के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण यह बैठक स्थगित की जाती है। बैठक के संबंध में फिर से सूचना निर्गत की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः ओवरफ्लो हुई तुलसीपुर माइनर, तटबंध टूटने से डूबी धान की फसल