अवधराज्य

12 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे पहुंचे तीन लुटेरे, ई-रिक्शा बरामद

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). ई-रिक्शा लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दबोच लिया। तीनों की निशानदेहीपर ई-रिक्शा बरामद कर लिया गया है। लूट की यह घटना कोतवाली नगर क्षेत्रा के गोपालपुर श्रीराम मार्बल के पास हुई थी।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि सात अक्टूबर की रात गोपालपुर श्रीराम मार्बल के पास कुछ लोगों ने ई-रिक्शा चालक को रोककर लिफ्ट ली और इसके बाद ई-रिक्शा चालक से जबरिया रिक्शा छीन लिया और भाग निकले। मामले की तहरीर के आधार पर पुलिस ने  धारा 309(4) का केस दर्ज किया।

इसके बाद तीनों लुटेरों की तलाश शुरू की गई। सीओ सिटी शिव नारायण वैस ने बताया कि प्रभारी कोतवाली अर्जुन सिंह की टीम ने चेकिंग के दौरान आशीष यादव पुत्र संतलाल यादव (पटखौली, कटरा रोड), अंकित यादव पुत्र छोटेलाल यादव (पटखौली, कटरा रोड) और रंजीत कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार (भीलमपुर, मानधाता) को धर दबोचा।

फौजी चौराहा, रूपापुर से गिरफ्तारी के बाद बदमाशोंकी निशानदेही पर ई-रिक्शा बरामद किया गया। इसके बाद दर्ज केस में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी करते हुए तीनों का चालान भेजदिया गया। पूछताछ में तीनों ने ई-रिक्शा लूटने की घटना स्वीकार की। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अंकित श्रीवास्तव, कांस्टेबल सोनवीर, आलोक रंजन, अंकित प्रजापति आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button