पूर्वांचलराज्य

पशु-पक्षियों और मवेशियों के लिए भरवाए जाएं सूखे पड़े तालाब, फोटो भी भेजें

डीपीआरओ ने जनपद के सभी एडीओ (पंचायत) को जारी किया आदेश

भदोही (संजय सिंह). भीषण हीटवेव के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। गर्मी से हर कोई हांफ रहा है। आम इंसानों से इतर पशु-पक्षियों और आवारा घूमने वाले मवेशियों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। इस समय खेत-खलिहान खाली हैं। मवेशियों को चारे के साथ-साथ पानी का भी संकट खड़ा होगया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने जनपद के सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया है कि वह लोग अपने-अपने क्षेत्रों में सूखे पड़े तालाबों में अविलंब पानी भरवाना सुनिश्चित कराएं। डीपीआरओ ने कहा कि इन दिनों जनपद का तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है। इससे हीटवेव उत्पन्न हो रही है।

आमजन के साथ-साथ पशु-पक्षी भी प्रभावित हो रहा हैं। गांवों के तालाब सूखे पड़े हैं, ऐसे में इन्हे पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। इन हालातों को देखते हुए तत्काल तालाबों में पानी भरवाएं और उसकी फोटो भेजें, ताकि निर्देश के अनुपालन की पुष्टि की जा सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

आंगनबाड़ी केंद्रों में 20 जून तक छुट्टी

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर जनपद में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पठन-पाठन के लिए छुट्टी घोषित की गई है। बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र 20 जून तक बंद रहेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने की स्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा टीएचआर वितरण, वीएचएसएनडी सत्र के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण, समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन पूर्व की भांति संपादित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button