भदोही (संजय सिंह). भीषण गर्मी का असर जनपद के अस्पतालों में भी दिख रहा है। महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल में भी भीषण गर्मी का असर दिख रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि 31 मई को अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी में कुल 44 लोग इलाज करवाने के लिए आए।
सभी का चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया, अस्पताल से दवाएं दी गईं। इन मरीजों में दो लोग हीटवेव का शिकार प्रतीत हुए। उनका भी इलाज किया गया। सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में हीटवेव से संबंधित न तो कोई मरीज भर्ती है और न ही अभी तक हीटवेव से किसी की मौत हुई है।
दूसरी तरफ, शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस भदोही में आधा दर्जन लोगों का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें किसी भी हीटवेव से मौत की पुष्टि नहीं हुई। सभी की मौतों का कारण अलग-अलग है।
जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया कि 40 वर्षीय टिंकू घोष (जिला मुर्शिदाबाद) की मृत्यु कार्डियोजेनिक शाक/हृदय घात, मयोकार्डियल इन्फेक्शन से हुई है। इसी तरह 55 वर्षीय भवानी प्रसाद मिश्र (धनीपुर गोपीगंज), 43 वर्षीय प्रेम बहादुर सिंह (रघुनाथपुर कपसेठी, वाराणसी), अमित कुशवाहा (घांघौली कासिमाबाद, गाजीपुर), 35 वर्षीय मलिक (ग्राम वीलपहड़ी घनश्यामपुर, दरभंगा) की मृत्यु कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
सभी का बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच आख्या मिलने पर अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा 48 वर्षीय शेषधर शुक्ल (निवासी हरिहरपुर, ज्ञानपुर) की मृत्यु हीमोर्जिक शाक, एंटी मार्टम फायर आर्म इंजरी से हुई है। बताते चलें कि गुरुवार की देर रात शेषधर शुक्ल की गोली मारकर हत्या कर दी गी थी।