अवधराज्य

छात्र-छात्राओं ने राखी में भरे रंग, स्नेह के धागे से सजेगी कलाई

प्रयागराज (राहुल सिंह). रक्षाबंधन का पर्व स्कूल-कालेज में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। कहीं राखी बांधकर सेलीब्रेशन किया जा रहा है तो कहीं कच्चे धागों में स्नेह का रंग भरकर। आर्यावर्त एकेडमी, कोरांव में भी रक्षाबंधन के मौके पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

शनिवार को हुई प्रतियोगिता में प्राइमरी सेक्शन के छात्र-छात्राओं ने पूरी तल्लीनता के साथ धागों में एक-एक मोती पिरोया। रंग भरा। कागजों पर कलाकारी की। जहां खुद का दिमाग फेल हुआ, वहां जुगाड़ से काम चलाया और अंत में एक मनोहारी आकृति उभरकर सामने आई।

रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित राखी मेकिंग प्रतियोगिता (Rakhi making competition) बच्चों ने अपनी पूरी प्रतिभा दिखाई और रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया। बच्चों के द्वारा बनाई गई आकर्षक, कलात्मक राखी की विद्यालय परिवार ने सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button