अवधराज्य

जनशिकायतों के निस्तारण में दिखाएं ईमानदारीः आकांक्षा सिंह

तहसील दिवस में राजस्व की 13 शिकायतों का त्वरित निस्तारण। अवशेष 177 मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित को दिए गए निर्देश

प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव तहसील में आज यानी शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 190 शिकायतें पटल पर रखी गईं, जिसमें से 13 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया, जबकि 177 मामलों को निस्तारण केलिए संबंधित विभागों के सुपुर्द कर दिया गया।

तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम आकांक्षा सिंह ने कहा, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। यह भी ताकीद किया कि निस्तारण ऐसा हो, ताकि फरियादी को दोबारा शिकायत करने की जरूरत न पड़े।

तहसील दिवस में राजस्व विभाग की कुल 77 शिकायतें रहीं, जिसमें से मझगवां, रामपुर कला, टीकर, भगेसर, खीरी, हाटा, कपासी कला की एक-एक औरमहुली, बड़ोखर व कोरांव की दो-दो शिकायतों समेत कुल 13 का मौकेपर निस्तारण किया गया, शेष 64 मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

इसी तरह पुलिस विभाग की 41 शिकायतें आईं, जिसमें सर्वाधिक 28 मामले कोरांव थाने के, मांडा के तीन और खीरी के नौ प्रकरण रहे। पुलिस विभाग की एक भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका। इसी क्रम में विकास विभाग की 23 शिकायतें रहीं, जिसमें बीडीओ मेजा की एक, कोरांव की 20 और मांडा की दो शिकायत रही। जबकि अवशेष विभागों से संबंधित 49 शिकायतें रहीं। इसमें बिजली की आठ, आपूर्ति विभाग की पांच,नहर की तीन, लोनिवि की नौ, जलनिगम की चार समेत अन्य विभागों की शिकायतें आईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button