कोरांव पुलिस ने दर्ज नजरे हुसैन और उसके दो साथियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव में छात्रा के अपहरण और गैंगरेप का प्रकरण अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है। इसी बीच शौच के लिए गई किशोरी के साथ छेड़खानी और विरोध करने पर अपहरण की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में कोरांव पुलिस ने नजरे हुसैन (निवासी अमिलिया पाल, कोरांव) और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बीएनएस की धारा 75(1), 352, 351(2), 3(2)(वीए), 3(1)(द), 3(1)(घ), लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 7 और आठ के तहत नजरे आलम को नामजद किया गया है। कोरांव पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक पीड़िता कीमां ने बताया है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी 24 जुलाई, 2024 की शाम क शौच केलिए खेत की तरफ गई थी।
उसी दौरान अमिलिया पाल का रहना वाला नजरे हुसैन अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंच गया और किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगा। जब किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकाते हुए विरोध न करने की चेतावनी दी। धमकाया कि जो कर रहा हूं, करने दो, नहीं तो अपहरण कर लूंगा। कोरांव पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोरांव प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले कीजांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।