अवधताज़ा खबरपश्चिमांचलराज्य

योगी की सख्त कार्रवाई उचित, सपा सरकार ने कितनों का DNA टेस्ट करवायाः मायावती

लखनऊ. अयोध्या में गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को बसपा सुप्रीमो मायावती ने उचित ठहराया है। एक्स हैंडल पर मायावती ने कहा, यूपी सरकार के द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है। लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा यह कहना कि आरोपी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए, इसे क्या समझा जाए। सपा को यह भी बताना चाहिए कि उसकी सरकार में इस तरह के मामलों में कितने डीएनए टेस्ट करवाए गए थे।

दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती का यह ट्वीट उस समय आया है, जब अयोध्या के प्रकरण में अभी तक चुप रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट किया और कहा कि इस मामले में आरोपी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए। डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि आरोप लगाकर सियासत की जाए।

अखिलेश यादव के द्वारा किए गए इसी ट्वीट के जवाब में बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को उचित करार दिया है। अगले ट्वीट में मायावती ने लिखा- यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था में भी खासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिंताओं केबीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं दुखद और चिंतित करने वाली हैं। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button