भदोही (संजय सिंह). जिला उपभोक्ता आयोग ने बुधवार को कृष्ण कुमार सिंह और दयाराम यादव को रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की धनराशिका चेक सौंपा।
मामला इस प्रकार था कि कृष्ण कुमार सिंह पुत्र कल्लन सिंह (निवासी धनतुलसी) के मामले में पोस्ट मास्टर डाकघर धनतुलसी और अधीक्षक डाकघर वाराणसी के विरुद्ध पारित निर्णय में डाकघर के पैरोकार चरणजीत यादव के द्वारा 69440 जमा किया गया था।
इसी प्रकार दयाराम यादव पुत्र कल्लन यादव निवासी धनतुलसी, थाना कोइरौना के मामले में पोस्ट मास्टर डाकघर धनतुलसी और अधीक्षक डाकघर वाराणसी पश्चिम मंडल वाराणसी के विरुद्ध निर्णय पारित किया गया था।
इन दोनों ही मामलों में उपभोक्ता अदालत के द्वारा परिवादी के परिवाद में रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की धनराशि व बोनस अदा न करने का प्रकरण था। इस मामले में भी डाकघर की ओर से 69440 जमा कर दिया गया।
इस प्रकार कुल मिलाकर दोनों डिग्रीदरों की धनराशि 138880 रुपये का चेक जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार डे, सदस्य विजय बहादुर सिंह के द्वारा प्राप्त निस्पादन मामलों को पूर्ण संतुष्टि में समाप्त कर दिया गया।
इस दौरान स्वतंत्र रावत रीडर उपभोक्ता फोरम और डिग्रीदार के अधिवक्ता देवेश कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।