पूर्वांचल

निशुल्क हेल्थ कैंप में 350 मरीजों ने करवाई जांच

एक्सेल हास्पिटल भदोही और एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल वाराणसी ने भदोही में लगाया हेल्थ कैंप

भदोही (अनंत गुप्ता). आजादी का अमृत महोत्सव व जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक्सेल हॉस्पिटल भदोही व एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल वाराणसी के द्वारा शनिवार को निशुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया, जिसमें 350 मरीजों का इलाज करते हुए निशुल्क दवा दी गई।

निशुल्क हेल्थ कैंप का उद्घाटन चेयरमैन अशोक जायसवाल ने फीता काटकर किया। एक्सेल हॉस्पिटल के प्रबंधक व निदेशक डॉ0 ए. रहमान में बताया कि स्वास्थ्य शिविर में लगभग 350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निशुक्ल दवा बांटी गई।

यह भी पढ़ेंः कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर

डॉ0 रहमान ने  कहा कि अक्सर मरीज पैसे के अभाव में सही ढंग से अपना इलाज नहीं करा पाते है। जिससे एक्सेल हॉस्पिटल भदोही के द्वारा मरीजों की सुविधा के मद्देनजर  निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है।

वहीं शिविर में आने वाले सभी मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन  डॉ0 ए. रहमान,  रेडियोलॉजिस्ट डॉ0  दरख्शा,  न्यूरोलॉजी डॉ0 विवेक त्रिपाठी,  मांसपेशी व सुगर रोग विशेषज्ञ इंडोक्राइन डॉ0 अलंकार तिवारी, ईएनटी डॉ हर्ष सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 अंकित सोनी,  डॉ0 इमरान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः आयुष्मान योजना की सौगातः छह बरस के कष्ट से मिली निजात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button