भदोही पुलिस ने बरामद किए 17 लाख के 125 स्मार्ट फोन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गिरे और खोए हुए मोबाइल की खोज में लगी जनपद की क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और साइबर सेल ने कुल 125 फोन को खोज निकाला है। आज पुलिस लाइन ज्ञानपुर में एसपी डा. अनिल कुमार ने मोबाइल धारकों को उनका फोन सौंपा। बरामद 125 फोन की कीमत 17 लाख रुपये आंकी गई है। धनतेरस के मौके पर खोया हुआ मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
यह भी पढ़ेंः सोहागी पहाड़ी पर भीषण सड़क हादसाः धनतेरस पर घर पहुंचा 15 लोगों की मौत का परवाना
एसपी ने बताया कि बरामद 125 मोबाइल-स्मार्ट फोन की अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख, 85 हजार रूपये है। इस बरामदगी में क्राइम ब्रांच, साइबर सेल व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने काफी मेहनत की। पुलिस अधीक्षक ने 17 लाख रुपये का फोन बरामद करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
यह भी पढ़ेंः प्लेटलेट्स की जगह प्लाज्मा बेच रहा था यह गिरोह, प्रयागराज पुलिस ने दस को दबोचा
फोन बरामद करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार दुबे, प्रभारी सर्विलांस सेल प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी साइबर सेल अरविंद यादव, राजेश यादव, दीपक यादव, मन्नू सिंह, सुनील कनौजिया राधेश्याम कुशवाहा, अंकित कुमार त्रिपाठी, रोहन वर्मा, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, राजेश सिंह, अजय यादव, नागेंद्र यादव, और सुभाष सिंह शामिल रहे।