अष्टमी पर पूजी गईं कन्याएः शिव मंदिर में 111 कन्याओं का पांव पखार लिया आशीर्वाद
शक्ति स्वरूपा कन्या पूजन से चहुंओर होता है मंगलः हरिराम
गोपीगंज/भदोही (संजय मिश्र). शारदीय नवरात्रि में चहुंओर जगतजननी के पूजन-अर्चन का सिलसिला जारी है। वातावरण भक्तिमय हो गया है। शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी को आज पूजा पंडालों, घरों के साथ-साथ देवी मंदिरों कन्या पूजन किया गया। विकास खंड डीघ ब्लाक के सीखापुर गांव के शिव मंदिर परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन गतिविधि मातृशक्ति आयाम एवं गांव के गणमान्य लोगों के तत्वावधान में माताओं-बहनों के देवी एवं मंगल गीतों के बीच 111 कन्याओं का श्रृंगार कर पूजन किया गया और उन्हें वस्त्र, भोजन, पात्र एवं दक्षिणा देकर भोजन कराकर आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ेंः भदोही अग्निकांडः घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे अनिल राजभर और दीनानाथ भास्कर
बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को विन्ध्याचल विभाग कुटुंब संयोजक हरिराम तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म में कन्या को शक्ति स्वरूपा माना गया है। अतः इनके पूजन से जहां वातावरण आनंदित होता है। वहीं चहुंओर मंगल ही मंगल होता है। कन्या पूजन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भदोही के सह संघ चालक अशोक, विभाग कुटुंब संयोजिका आशा सिंह, जिला कुटुंब संयोजिका लवली पांडेय, देवीशंकर पांडेय, संजय मिश्र, अजय उपाध्याय, सच्चन, मुरारी, आशुतोष, आदर्श, विकास, बजरंगी, रानिका, शीबू, रीषू सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।