पूर्वांचल

स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध

जिला निर्वाचन अधिकारी और कप्तान ने चुनाव के संबंध में की गई तैयारियों की दी जानकारी

अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चुनाव में सहयोग की अपील

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी और एसपी डा. अनिल कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से चुनाव की तैयारियों से अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सात नगर निकायों के कुल 116 वार्डों में 126251 पुरूष मतदाता, 109935 महिला मतदाता सहित कुल 236184 मतदाता हैं। जिनके लिए 98 मतकेंद्रों पर 261 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जिनमें 16 अतिसंवेदनशील प्लस, 30 अतिसंवेदनशील, 48 संवेदनशील मतकेंद्र चिह्नित किए गए हैं। जहां पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

Bhadohi: चेयरमैन और सभासद पद का नामांकन पत्र जमा करने को यहां की गई है तैयारी
 निकाय चुनाव की तैयारियां पूरीः 261 मतदेय स्थलों पर 1044 कर्मचारी करवाएंगे चुनाव

सभी निकायों में 23 आरओ, 52 एआरओ, 12 जोनल मजिस्ट्रेट, 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 261 पोलिंग पार्टियां (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय) बनाई गई हैं। इसके अलावा 108 आरक्षित कार्मिक सहित कुल 1152 निर्वाचन कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। कुल मतदान स्थलों की संख्या 261 है। एक मतदान स्थल पर दो मतपेटिका में बैलट पेपर से मतदान किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र क्रय व जमा करने की शुरुआत 17 अप्रैल से होगी। यह क्रम 24 अप्रैल, 2023 तक चलेगा। नामांकनपत्रों की जांच 25 अप्रैल को, नाम वापसी 27 को और प्रतीक आवंटन 28 अप्रैल किया जाएगा। इसके बाद 11 मई को मतदान सुबह सात बजे से छह बजे तक करवाया जाएगा। मतों की गिनती 13 मई को पूर्वाह्न आठ बजे से की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में लोकतंत्र के इस उत्सव को मनाएं। उन्होंने बताया कि पूरे समाज की सभी कड़ियों की तरफ से मिल-जुलकर टीम भावना से कार्य करते हुए चुनाव के पर्व को सकुशल संपन्न कराएं।

पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियों के क्रम में बताया कि बूथों की संवेदनशीलता को देखते हुए ऑनलाइन केंद्र मानीटरिंग सिस्टम/वेवकास्टिंग, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा, उड़नदस्ता, क्यूआरटी सहित अन्य टीमों को एक्टिव किया गया है।

ताज़ा खबरः वरिष्ठता सूची में संशोधन की मांग, बीएसए से मिला प्रतिनिधि मंडल
20 साल जेल में रहेगा नाबालिग से मनमानी करने का अभियुक्त

निर्वाचन को दुष्प्रभावित करने वाले सभी आयामों पर पैनी नजर रखते हुए रणनीति बनाई गई है। नगरीय निकाय निर्वाचन में नवाचार पहल करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘‘क्विक एक्शन एप’’ को डिजाइन किया गया है। जिसके द्वारा मतदान के दिन बूथ स्तर पर पीठासीन अधिकारी से लेकर जोनल मजिस्ट्रेट तक के सभी अधिकारियों, मतकार्मिकों, पुलिस कर्मियों का नाम, डिटेल्स, मोबाइल नंबर सब फीड रहेगा और लोकेशन स्थल के लिए अक्षांश व देशात्तर रेखा की पूरी जानकारी रहेगी। शिकायत मिलने पर त्वरित समाधान किया जाएगा।

उन्होंने सभी मतदाताओं से बिना किसी भव्य व दुष्प्रभाव में आए मतदान की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने नगरीय निर्वाचन को फ्री, फेयर, पीसफुल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता के साथ सभी से सहयोग व समन्वय की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button