पूर्वांचल

उल्लेखनीय योगदान के लिए 75 पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान

पुलिस लाइन में पुलिस उप महानिरीक्षक ने किया सम्मानित

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 75 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इसमें जनपद स्तर के 75 पुलिस व पुरुष पुलिस कर्मी शामिल हैं। रिजर्व पुलिस लाइन, ज्ञानपुर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक में आरपी सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः Partition of India: मानवीय इतिहास का सबसे दर्दनाक और पीड़ादायक विस्थापन

डीआईजी ने पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए लगन, ईमानदारी के साथ जिम्मेदी का निर्वहन करने के लिए उत्साहित किया। इस दौरान डीआईजी आरपी सिंह, एएसपी राजेश भारती सहित उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्र गान किया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत रिजर्व पुलिस लाइन परिसर, सार्वजनिक मार्गों, चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। डिप्टी एसपी (प्रशिक्षु) उमेश्र सिंह की अगुवाई में पुलिस कर्मियों के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को आजादी का महत्व समझाते हुए अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

यह भी पढ़ेंः Glimpses of ‘Incredible India’ organized by Samskriti, Houston

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button