नशे में पत्नी की पिटाई के दौरान गिरकर हुआ था घायल। पत्नी के ध्यान नहीं देने के कारण ज्यादा खून बहने से हुई मौत
भदोही (संजय सिंह). शराब का अत्यधिक सेवन और आवेश में आकर पत्नी के साथ की गई मारपीट ने एक युवा को असमय ही काल का गाल में ढकेल दिया। यह मामलाभदोही थाना क्षेत्र के ग्राम रया का है। सूचना पर पहुंची पुलिस नेप्राथमिक छानबीन की और शव को चीरघर भेजा। पुलिस ने बताया कि युवक अक्सर शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था। 11 फरवरी, 2024 को इसी कारण उसका 151 में चालान भी किया गया था।
भदोही पुलिस ने बताया कि शनिवार को देर रात क्षेत्र के रया गांव निवासी विजय कुमार सरोज (32) पुत्र स्व. श्याम लाल सरोज के निधन की सूचना मिली। सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। सीओ भदोही भी तत्काल मौके पर पहुंचे और प्राथमिक छानबीन के पता चला कि विजय कुमार सरोज प्रतिदिन शराब पीकर अपनी पत्नी सुषमा के साथ झगडा, मार-पीट करता था।
शनिवार को भी शाम आठ बजे वह शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी सुषमा से मारपीट की। मारपीट के दौरान ही नशे में होने के कारण विजय गिर गया और सिर में ईंट लगने के कारण चोट लग गई। पत्नी ने इसे मामूली घाव समझकर खून साफ किया और चारपाई पर लेटाया और खाना बनाने चली गई।
खाना बनान के बाद जब पत्नी पति को खाने के लिए बुलाने गई तो विजय के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई।
चारपाई पर लेटा दिया और खाना बनाने चली गयी कुछ देर पत्नी द्वारा देखे जाने पर विजय सरोज की मृत्यु हो चुकी थी। विजय के बाएं पैर के पंजे और बाएं हाथ की कुहनी में खरोच के निशान हैं।
मृतक की मां ने पुलिस को दी तहरीर
भदोही पुलिस का कहना है कि 11 फरवरी, 2024 को शराब पीकर पत्नी सुषमा के साथ मारपीट करने की सूचना पर पुलिस ने विजय सरोज का धारा 151 सीआरपीसी में चालान किया था।
प्रथम दृष्टया मृतक विजय सरोज की मृत्यु शराब के नशे में पत्नी के साथ हाथपाई के दौरान गिरने से सिर में आई चोट के कारण प्रतीत हो रही है। मामले में मृतक की मां जयराजी देवी ने थाने पर तहरीर दी है। घटना के समय परिवार में मां जयराजी देवी (75), आंख से दिव्यांग बहन तारा देवी (28) वर्ष और विजय के तीन बच्चे गणेश (9), नंदिनी (7) और नीलू (4) मौजूद थे। शव को चीरघर भेज दिया गया है।