मेडिकल असेसमेंट कैंप में 44 बच्चों को मिला सर्टिफिकेट, 15 रेफर
भदोही. परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता का प्रमाणपत्र देने के उद्देश्य से आयोजित कैंप में 44 बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, जबकि 15 बच्चों को आगे कीजांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कैंप में प्रतिभाग करने वाले 14 बच्चे ऐसे भी रहे, जो दिव्यांगता की पात्रता को पूरी नहीं कर रहे थे। ऐसे में उन्हे अभिभावकों के साथ वापस घर भेज दिया गया।
दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी करने के निमित्त गुरुवार को बीआरसी भदोही में मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें आर्थो, आई और मानसिक रोगों के विशेष मौजूद रहे। मेडिकल कैंप के लिए नामांकन के सापेक्ष सभी 73 बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान पीएच (फिजिकल हैंडीकैप) के 12, वीआई (दृष्टिबाधित) के सात और एमआर (मानसिक मंदिर) के 25 बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
दिव्यांगता को अभिशाप नहीं हथियार बनाएं अभिभावकः चंद्रशेखर आजाद |
पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली से उड़ाया |
मेडिकल कैंप में कुल 44 बच्चों को सर्टिफिकेट जारी किया गया, जबकि 15 को रेफर करते हुए 14 बच्चों को वापस भेजा गया, जो दिव्यांगता की श्रेणी से बाहर थे। शिविर को संपन्न करवाने में आर्थो सर्जन डा. चंद्रबली, आई सर्जन डा. मुकुल पांडेय, मनो चिकित्सक डा. दिनकर प्रकाश त्रिपाठी, नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा.अशोक परासर, बाबू रामरती यादव, महमूद आलम, स्पेशल एजुकेटर जिला समन्वयक आदि का सहयोग रहा।
फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, बेटियों के सिर से छिना पिता का साया |
सप्ताहभर के अंदर तीन मौतों से टूटा परिवार, धनापुर दक्षिणी में शोक की लहर |