लखनऊ के लिए रवाना हुआ कांग्रेसियों का जत्था, पदभार ग्रहण समारोह में होगा शामिल
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). प्रदेश कांग्रेस कमेट के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय का पदभार ग्रहण समारोह सूबे की राजधानी में आयोजित किया जा रहा है। लखनऊ में होने वाले इस समारोह में शिरकत करने के लिए प्रदेशभर से लोग पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में भदोही जिले से कांग्रेसियों का जत्था लखनऊ के लिए रवाना हुआ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे राजन एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भदोही के अध्यक्ष अवधेश शुक्ल के नेतृत्व में गुरुवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जत्था भदोही रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में पीसीसी के पूर्व सदस्य प्रेम बिहारी उपाध्याय, संजीव दुबे, वाराणसी बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय कृष्ण दुबे, सुरियावां ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष रमेश दुबे, राजेश्वर दुबे, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भदोही काशीनाथ, दीनानाथ दुबे, अवधेश पाठक, आलोक दुबे, मनीष दुबे, पप्पू पांडेय, सौरभ दुबे, राजेंद्र मौर्य, देवेंद्र पतीश, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष माबूद खान, स्वालेह अंसारी, ज्ञान पुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश मिश्र, जीतेंद्र राय, मंशाराम राय, अवधेश मिश्र, शक्ति मिश्र आदि शामिल हैं।
नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से, रैली को सीएमओ दिखाएंगे हरी झंडी |
बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और निखारने की जरूरतः बीईओ |