पूर्वांचल

बीईओ ने समझाया ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का उद्देश्य

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). उच्च प्राथमिक विद्यालय जोरई के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीईओ ज्ञानपुर के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम बाल वाटिका एवं कक्षा एक के बच्चों में शैक्षिक उन्नयन को लेकर था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि BEO ज्ञानपुर के द्वारा उक्त कार्यक्रम की जानकारी दी और शिक्षकों को समझाया कि छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालय से कैसे जोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः  शिक्षकों के हित में नहीं है एनपीएस, बीआरसी पर गरजे शिक्षक

यह भी पढ़ेंः  सुरक्षित भविष्य के लिए जैव विविधता का संरक्षण जरूरीः डीएफओ

यह भी पढ़ेंः  छात्र-छात्राओं को समझाया साइबर अपराध से बचने का तरीका

जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा बच्चों की शिक्षा में प्रशिक्षण के महत्व, शिक्षक संकुल उमाशंकर केसरवानी ने NEP 2020, कमलेश शुक्ल ने FLN, कपिल देव ने बुनियादी शिक्षा पर प्रकाश डाला। जबकि अनिल भट्ट एवं आलोक श्रीवास्तव के द्वारा प्रेरणा गीत के माध्यम से कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार किया गया।

ARP सर्वेश यादव ने निपुण भारत मिशन, योगेश मौर्य ने शारदा पर और संतोष सिंह ने गतिविधियों पर चर्चा की। नोडल संकुल शिक्षक प्रतीक मालवीय ने TLM का महत्व समझाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेनू मौर्या ने अपने विचार रखे। संचालन ARP डा. पूजा मिश्रा ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री क्रांतिमान शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी प्रतीक मालवीय, निशांत यादव, भानु प्रकाश, बृजेश शुक्ल, डॉक्टर कृष्णा सिंह, सुषमा मौर्या, ममता तिवारी, आरती गुप्ता, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button