छोटे-छोटे प्रयोगों से जन्म लेता है बड़ा आविष्कारः गौरांग राठी
दयावंती पुंज मॉडल स्कूल सीतामढ़ी के सालाना जलसे में शामिल हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). दयावंती पुंज मॉडल स्कूल सीतामढ़ी (Daywanti Punj Model School Sitamarhi) के वार्षिकोत्सव का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने शुभारंभ किया। सालाना जलसे में जिलाधिकारी अपनी मां के साथ शामिल हुए और विद्यालय के ट्रस्टी अतुल पुंज एवं ज्योति पुंज के साथ फीता काटा। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान की विभिन्न नवाचार मॉडलों को प्रदर्शनी लगाई थी, जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं की कल्पनाशीलता एवं सृजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विद्यालय के सभागार में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति कर भारत की कला परंपरा का जीवंत चित्रण किया।
यह भी पढ़ेंः लोकतांत्रिक महोत्सव मनाने में मशगूल हिमालय राष्ट्र, सर्द मौसम में नेपाल का सियासी पारा एकदम गर्म
जिलाधिकारी ने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलम गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने से ही व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। बहुत सारे नये प्रयोग व नये आइडियाज से ही नई खोजों /आविष्कार का जन्म होता है।
जिलाधिकारी की मां ने कहा कि छात्रों के आज छोटे-छोटे प्रयोग ही आगे चलकर विज्ञान व प्रौद्योगिकी की दुनिया में एक नये आयाम को रेखांकित करेंगे। उन्होंने नवाचार मॉडलों और सांस्कृतिक कलाओं की शानदार प्रस्तुति पर बच्चों की सराहना की। उन्होंने छात्रों से मेहनत व ईमानदारी से पढ़ाई कर जीवन को सार्थक बनाते हुए देश के विकास में अपने योगदान को स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ेंः कुख्यात गो तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर की दस करोड़ की प्रापर्टी कुर्क
यह भी पढ़ेंः सोलर पावर प्लांटः प्रति किलोवाट 15 हजार रुपये का मिल रहा अनुदान
यह भी पढ़ेंः सीएचसी सुरियावां को शीघ्र मिलेगा चार बेड का कंगारू मदर केयर सेंटर
विद्यालय के ट्रस्टी अतुल पुंज ने बताया कि भदोही जनपद के पर्यटन व सांस्कृतिक दृष्टि से सीतामढ़ी का महत्वपूर्ण स्थान है। सुदूर क्षेत्र में बसे दयावंती पुंज मॉडल स्कूल द्वारा छात्र-छात्राओं को उच्चतम शैक्षणिक गुणवत्तायुक्त पठन-पाठन की व्यवस्था के साथ-साथ क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक, चिकित्सकीय दृष्टिकोण से भी उनके जीवन के उन्नयन विकास के लिए पुंज संस्था सदैव प्रयत्नशील है। प्रिंसिपल ने विद्यालय की उपलब्धियों पर रोशनी डालते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। वार्षिकत्सव में वाइस प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल शालिनी शर्मा, आशा उपाध्याय, सभाजीत सिंह, अंजली सिंह, अनित सिंह, धीरेंद्र पाल, संस्था इंचार्ज कैलाश चंद सहित अन्य उपस्थित रहे।