परिषदीय विदयालयों में संचारी रोग जागरुकता पखवाड़ा का शुभारंभ
सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शनिवार को होंगे विविध आयोजन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). संचारी रोग अभियान के तहत शनिवार, एक अक्टूबर को जनपद के परिषदीय विद्यालयों में जागरुकता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। बीएसए भूपेंद्रनारायण सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जागरुकता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम होंगे। इस दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सफाई अभियान भी चलाया गया।
यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने वयोवृद्ध मतदाताओं को किया सम्मानित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि समस्त परिषदीय विद्यालयों में संचारी रोग जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं यथा पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता आदि के संबंध में सभी विद्यालयों से अपील की गई थी। इसी क्रम में पहले दिन, एक अक्टूबर को समस्त विद्यालयों में संचारी रोग से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
छात्रों द्वारा बड़े ही उत्साह से रैलियां निकाली गईं। विद्यालयों में पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताएं हुईं। बीएसए ने बताया कि जनपद के समस्त विद्यालयों में संचारी रोग जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किए गए हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में भी प्रकाश डालते हुए कहा कि शासन की मंशा समस्त नागरिकों एवं जन सामान्य को संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूक करना है।