शिक्षक समाधान दिवस में 27 शिक्षकों ने लगाई गुहार, 16 का त्वरित समाधान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए आयोजित जनसुनवाई व समाधान दिवस की तरह ही शिक्षकों की समस्याओं के लिए शिक्षक समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह की पहल पर शिक्षक समाधान दिवस का आयोजन शुक्रवार को विकास खंड सुरियावां के बीआरसी पर किया गया। बीएसए की अगुवाई में आयोजित समाधान दिवस में कुल 27 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शिकायत की, जिसमें से कुल 16 मामलों का त्वरित समाधान कर दिया गया।
बीएसए के निरीक्षण में आधा दर्जन शिक्षक मिले गायब |
ओवरटेक करने की कोशिश में खड़े ट्रेलर में घुसा बाइक सवार, पसरा मातम |
जमीन पर दिखना चाहिए आपरेशन कायाकल्प का कार्यः गौरांग राठी |
शिक्षकों की समस्याओं के लिए आयोजित होने वाले समाधान दिवस कोलेकर शिक्षकों में खासा उत्साह है। आज, 16 समस्याओं का त्वरित समाधान करने के बाद 11 प्रकरण विचाराधीन श्रेणी में डाले गए। जिनका निस्तारण अगले एक सप्ताह में कर दिया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस अवसर पर सभी को पुनः संबोधित करते हुए कहा गया कि वे शिक्षकों की समस्याओं का समाधान के लिए सदैव तत्पर हैं और उनकी एवं शासन की अपेक्षा मात्र इतनी है कि वे निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरियावां सुमन केसरवानी, सिराज एसआरजी, विनय पांडेय एवं BRC का स्टॉफ मौजूद रहा।