‘गौरव सम्मान’ के लिए 12 अक्टूबर तक करें आवेदन
विभिन्न विधाओं एवं क्षेत्रों के कलाकारों को दिया जाएगा गौरव सम्मान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों, जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों यथा- कला एवं संस्कृति, विज्ञान व प्रौद्योगिकी में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है, को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ से अलंकृत किया जाना है।
बताया, ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ विभिन्न विधाओं एवं कार्यक्षेत्रों में – शास्त्रीय संगीत/लोक संगीत (गायन, वादन, नृत्य)/ललित कलायें/नाट्य विधायें/फिल्म व मीडिया, समाज सेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण संरक्षण आदि, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलंबन, अन्य क्षेत्रों में (यथा शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल इत्यादि के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले महानुभाव), जिन्हें स्क्रीनिंग समिति सुपात्र समझें, आदि के क्षेत्रों में प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः रोजगार मेले में 140 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
जिलाधिकारी ने बताया कि आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होने चाहिए। राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त करने वाले महानुभाव को सामान्यतया इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नहीं रखा जाएगा। इस सम्मान के तहत 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र एवं ताम्रपत्र/मोमेंटो भेंट स्वरुप प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक आवेदनकर्ता जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर अपना पूर्ण विवरण भरकर सूचना कार्यालय में 12 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। या फिर संस्कृति विभाग की वेबसाइट http://upculture.up.nic.in से भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।