24 घंटे के भीतर बदली गई भवानीपुर के नलकूप की मोटर
भदोही (विष्णु दुबे). पखवारेभर से अधिक समय से सिंचाई का संकट झेल रहे किसानों की मुसीबत हल हो गई है। किसानों की समस्या को लेकर समाचार प्रकाशन के बाद महकमे ने आनन-फानन में भवानीपुर गांव में नलकूप संख्या 241 की जली हुई मोटर को बदलकर दूसरी मोटर लगवाई। नई मोटर लगने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।
बताते चलें कि भवानीपुर गांव में स्थित राजकीय नलकूप की मोटर लंबे समय से जली पड़ी थी। मोटर के जलने से इससे जुड़े एरिया के किसानों के समक्ष रबी की प्रमुख फसल गेहूं की सिंचाई का संकट खड़ा हो गया था। लगभग डेढ़ सौ एकड़ गेहूं की फसल पानी बिना सूख रही थी।
यह भी पढ़ेंः तेरे वजूद में रच बस गई है सरदारी, शहीद हो के शहीदों का रहनुमा…
यह भी पढ़ेंः थाना समाधान दिवसः 115 शिकायतों में 46 मामलों का त्वरित निस्तारण
यह भी पढ़ेंः बिन पानी सूख रही 150 एकड़ गेहूं की फसल, किसानों का प्रदर्शन
ग्रामीणों की शिकायत पर भी बात नहीं बनी। इसके बाद किसानों ने जिला प्रशासन के साथ-साथ मीडिया के समक्ष भी आवाज उठाई। किसानों की इस समस्या का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने पर महकमा हरकत में आया। समाचार प्रकाशन के बाद हरकत में आए नलकूप विभाग द्वारा चौबीस घंटे के अंदर नलकूप की मोटर बदलकर नलकूप को चालू करवाया गया है और इस समय किसानों के फसलों की सिंचाई हो रही है।