कब्जाधारक ने हटाया अतिक्रमण, भूमिहीन को दी गई जमीन
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). चौरी थाना क्षेत्र के बहुतरा खुर्द गांव में तालाब पर किए गए कब्जे को हटवाया गया। इस दौरान कब्जाधारक ने स्वयं कब्जा हटाया। जबकि एक कब्जाधारक के भूमिहीन पाए जाने पर उसे मौके पर ही एक जमीन एलाट की गई और कब्जा हटाने के लिए दो हफ्ते की मोहलत दी गई।
कब्जे का यह मामला औराई तहसील क्षेत्र के (चौरी थाना क्षेत्र) बहुतरा खुर्द गांव का है। यहां के आराजी संख्या 780, जो तालाब के नामपर दर्ज है, के भीटा पर स्थानीय पाल बस्ती के दो भाइयों ने कच्चा निर्माण कर रखा था। जिलाधिकारी के निर्देश पर इन दिनों तालाब और भीटा, ऊसर को कब्जामुक्त कराने का अभियान चल रहा है।
जनसंवाद दिवस से खुश होकर लौटे 156 फरियादी, 199 लोगों ने की थी शिकायत |
महिला थाने में एक दूजे को पहनाई माला, साथ चलने का किया वादा |
इसी क्रम में गुरुवार को एसआई रामेश्वरनाथ यादव, हल्का लेखपाल रंजन कुमार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कब्जाधारकों को स्वयं कब्जा हटाने की हिदायत दी। इसके बाद तालाब पर कब्जा कर निर्माण करने वाले मुन्नन पाल ने अपनी कच्ची बाउंड्री और मकान को हटाना शुरू कर दिया और शाम होने तक काफी हद तक कब्जा हटाया जा चुका था।
इसी तरह मुन्नन पाल के भाई चुन्नन पाल, जो भूमिहीन है, उसे भी कब्जा हटाने के लिए कहा गया, लेकिन वह भूमिहीन था। इस पर लेखपाल ने मौके पर उसे अन्यत्र मकान बनाने के लिए जमीन दी। इसके साथ ही चुन्नन पालको दो सप्ताह की मोहलत दी गई, ताकि वह आवास के लिए मिली भूमि पर अपने लिए छत का निर्माण कर तालाब से कब्जा हटा सके।
बिना बंटवारा हो रही निर्माण की कोशिश, एसडीएम से शिकायत |
लखनऊ शूटआउट के बाद भदोही कोर्ट में दिखी सख्ती, एएसपी ने की चेकिंग |