केंद्रीय मंत्री ने ज्ञानपुर क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित, कहा- वर्षों संघर्ष के बाद अयोध्या में साकार हुआ राम मंदिर का सपना
भदोही (संजय सिंह). केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा, भारतीय जनता पार्टी देश की आम जनता के विकास की बात करती है। पिछली दो सरकारों में देश में आए बदलावों और विकास कार्यों को जनता महसूस कर रही है। इसीलिए केंद्र में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। यह सिर्फ आपके एक वोट की बदौलत संभव हुआ है।
यूनियन मिनिस्टर महेंद्रनाथ पांडेय ग्रामसभा खेमापुर कटरा (विधानसभा ज्ञानपुर) में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह आम जनता के वोट की ही ताकत है कि केंद्र सरकार ने धारा 370/35a हटाकर इतिहास बनाया। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ।
ग्राम प्रधान संतोष पांडेय के सौजन्य से आयोजित नुक्कड़ सभा में केंद्रीय मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला शक्ति को 33%-आरक्षण देकर एक नया कीर्तिमान रचा। किसान सम्मान निधि के माध्यम से करोड़ों किसानों के खाते में 6000 रुपये पहुंच रहे हैं। सौभाग्य योजना, उज्ज्वला गैस योजना का लाभ पात्रों को दिया गया।
इसी तरह नुक्कड़ सभा का दूसरा कार्यक्रम कालिका मवइया और तीसरा कार्यक्रम सीतामढ़ी मां गंगा संस्थान स्कूल, चौथा कार्यक्रम हनुमान मंदिर कोइरोना बाजार में आयोजित किया गया, जहां पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और भाजपा प्रत्याशी डा. विनोद बिंद को जिताने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय ने कहा हम सभी लोग रात-दिन मेहनत कर रहे हैं। आने वाले समय में भदोही से कमल का फूल खिलकर इतिहास रचेंगे। मंडल प्रभारी श्रीनिवास चतुर्वेदी ने कहा, विधानसभा ज्ञानपुर इतिहास रचने जा रहा है। कोनिया कटरा से मिल रहे समर्थन की गूंज दिल्ली तक सुनाई पड़ेगी।
कार्यक्रम में अभिमन्यु सिंह, पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय, अष्टभुजा पांडेय, संतोष पांडेय, अनिल सिंह, मुन्ना पांडेय, शिवशंकर शुक्ल, शैलेष पांडेय, सुरेश मिश्र, शिवपूजन पांडेय, बाबाराम तिवारी, विधान दुबे, अजय सिंह चौहान, शिवचरण शुक्ल, ज्ञानचंद्र दुबे, डा. भूपेंद्र दुबे, श्यामधर चौबे, बैजनाथ दुबे, हृदय नारायण दुबे, राहुल सिंह, राकेश पांडेय, राकेश पाल, विनोद शुक्ल, श्याम बहादुर, श्रवण दुबे, सुनील सिंह, दिनेश सिंह, विमल मिश्र, ओमप्रकाश, सोमनाथ तिवारी, जयकुमार तिवारी, माता स्वरूप शुक्ल मौजूद रहे।