पूर्वांचल

शहीद झूरी सिंह स्मारक स्थल पर चला स्वच्छता अभियान, निकाली साइकिल रैली

युवक मंगल दल ने साइकिल रैली निकालकर हरित मिशन के उद्देश्य से जनमानस को किया जागरूक

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की देखरेख में मंगलवार को विकास खंड अभौली में शहीद झूरी सिंह स्मारक स्थल (Shaheed Jhuri Singh memorial site) पर सफाई अभियान (Cleanliness campaign) चलाया गया। युवक मंगल दल द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में साइकिल रैली निकाली गई।

नेहरू युवा केंद्र भदोही के तत्वावधान में जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश त्रिपाठी के नेतृत्व  भदोही में मिशन लाइफ के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने शहीद झूरी सिंह स्मारक परिसर की साफ-सफाई की, साथ ही प्लास्टिक कचरा को एकत्रित कर उसे कूड़ेदान में डाला गया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि मिशन लाइफ का अर्थ ऐसे अभियान से है, जिससे पर्यावरण संरक्षण हो। इसमें हर एक इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि हर युवा एवं हर व्यक्ति यह संकल्प ले कि वह प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेगा और पर्यावरण को एक बहुमूल्य उपहार देगा।

आईजीआरएसः शिकायत निस्तारण में लापरवाही करने वाले अफसरों की खैर नहीं
वज्रपात से जनहानि होने पर UP सरकार देगी चार लाख की मददः जिलाधिकारी

युवक मंगल दल के स्वयं सेवकों ने साइकिल रैली निकालकर संदेश दिया कि “मिशन लाइफ”  हमें बताता है कि अगर प्लास्टिक छोड़ हम कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें, तो बड़े स्तर पर पर्यावरण को बचा सकते है। उन्होंने बताया कि  मिशन लाइफ में इस बात पर जोर दिया गया है कि पर्यावरण को हम बचाएंगे, तभी हम भी आगे बच पाएंगे। जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों को देखेते हुए इस अभियान की शुरूआत की है।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि धरती एक मात्र ऐसा ग्रह है, जिस पर जीवन संभव है। वर्तमान समय में प्रदूषण से हमने समुद्र, पहाड, मैदान आदि को प्रदूषित किया है। प्लास्टिक प्रदूषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंचा रहे हैं, जोकि वर्तमान में एक विकराल रूप धारण कर लेगा। इस समय में प्लास्टिक का उपयोग मनुष्य, जानवरों और समुद्री जीवों के लिए हानिकारक है। बताया, हर साल पूरी दुनिया में 500 अरब प्लास्टिक बैगों का इस्तेमाल किया जाता है। कार्यक्रम में युवक मंगल दल के सैकड़ों स्वयंसेवक, ग्राम प्रधान व जनमानस आदि उपस्थित रहे।

 मकान निर्माण के दौरान कच्ची दीवार ढही, दो मजदूरों की मौत
 मत्स्य संपदा और निषादराज बोट योजना के लिए मांगे गए आवेदन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button