प्रत्येक रविवार की भांति इस संडे भी गोपीगंज से निकली साइकिल यात्रा
भदोही (संजय सिंह). प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार को भी साइकिलिंग क्लब के बैनर तले साइकिल यात्रा निकाली गई। सुबह साढ़े चार बजे गोपीगंज चौराहा से निकली साइकिल यात्रा के जरिए पर्यावरण और स्वास्थ रहने का संदेश दिया गया।
क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की अध्यक्षता में निकली साइकिल यात्रा को वरिष्ठ चिकित्सक डा. एसएस यादव और समाजसेवी बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाई। साइकिल यात्रा छोटी चौहानी, अंजही मोहाल, भगवतपुर, केड़वरिया, खत्रीपुर, रामपुर कायस्थान, गुदरीपुर, रामपुर घाट होते हुए जनपद मिर्ज़ापुर के ग्रामसभा जोपा पहुंची।
जहां पर जोपा के प्रधान गोवर्धन सिंह पटेल साइकिल यात्रियों का स्वागत किया। उन्होंने साइकिल यात्रा को लाभदायक बताया। कहा, अगर आप रोजाना योग-व्यायाम करेंगे तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, बीमार नहीं होंगे। वरिष्ठ चिकित्सक डा. एसएस यादव ने कहा कि दवा से दूरी का आसान तरीका है सूर्योदय से पहले उठना और कुछ न कुछ एक्सरसाइज करना, इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और शरीर स्वस्थ बना रहेगा।
इस दौरान प्राथमिक पाठशाला जोपा के खेल मैदान में सागौन के दो, नीम, जामुन और गुड़हल का एक-एक पौधा लगाया गया और सभी से पौधरोपण का आह्वान किया गया। साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर जोपा ग्रामसभा का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पूरे उत्तर प्रदेश को स्वस्थ्य बनाना है, का आह्वान किया। यात्रा का समापन जोपा में शिव मंदिर पर किया गया।
साइकिल यात्रा में अतुल शुक्ल, विशाल यादव, अजय बिंद, अमन गुप्ता, राजीव जायसवाल, प्रवीण सिंह टंडन, अबरार हाश्मी, अनिल बिंद, अज़हर जमाल, आनंद यादव, अमन मौर्य, मोनू यादव, आशीष यादव, जीत सिंह, लक्ष्य सिंह मौजूद रहे।