जिला पंचायत बोर्ड की बैठक से गायब रहे अधिकारियों का कटेगा वेतन
पुरानी कार्ययोजना पर चर्चा के साथ नए विकास कार्यों पर किया गया मंथन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए जिपं अध्यक्ष ने कहा कि जनपद के सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागीय दायित्वों का ईमानदारी से पालन करें। विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि जनपद के उत्थान में अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई और अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गई, जिसमें कुछ विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान अधिकारियों के अनुपस्थित होने के कारण नहीं हो सका, जिस पर सदन द्वारा रोष प्रकट किया गया और सदन द्वारा सर्वसम्मति से गैरहाजिर अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का प्रस्ताव पारित किया गया।
भदोही में तीन मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर, कंट्रोल रूम स्थापित |
बॉब के स्थापना दिवस पर रोपे गए पौधे, बच्चों को टिफिन बांटकर साझा की खुशियां |
जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने जिला विकास अधिकारी को अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया, साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जनपदीय़ अधिकारी स्वयं भाग लें, अपने प्रतिनिधि को न भेजें।
इस दौरान 22 जुलाई को जन आंदोलन के रूप में वृक्षारोपण किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभी जिला पंचायत सदस्य पांच-पांच पौधा अपनी निजी जमीन पर लगाएंगे। अध्यक्ष ने कहा जितना पौधा लगाया जाएगा, आने वाला भविष्य उतना ही सुरक्षित रहेगा।
बैठक में उपस्थित रहे जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी मनरेगा, परियोजना निदेशक, डीपीओ, संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
पात्र जरूरतमंदों को योजनाओं से आच्छादित करना ही लक्ष्यः गौरव सिंह |
Bank of Baroda: धूमधाम से मना 116वां स्थापना दिवस, निकाली बाइक रैली |