भव्य कलश यात्रा के साथ शिवशक्ति महायज्ञ का शुभारंभ
भदोही (संजय मिश्र). शारदीय नवरात्रि के एक दिन पूर्व नगरदह नाथ पंचवटी धाम ओझापुर (बेरवां, पहाड़पुर) में शिवशक्ति महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। रविवार को सुबह नौ बजे काशी से पधारे 11 द्विजों द्वारा कर्दंब ऋषि के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजन कर सैकड़ों नर नारी एवं कन्याओं द्वारा हरहर महादेव के नारे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा बेरवां, ओझापुर, नगरदह होते हुए वापस यज्ञ स्थल पंचवटी धाम पहुंची।
तत्पश्चात वेदी पूजन, मंडप पूजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद भदोही पं.गोरखनाथ पांडेय ने बताया कि यज्ञ की आहुतियों के बीच प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे पांच बजे तक प्रयाग पीठाधीश्वर स्वामी हरिहरानंद महाराज शिवशक्ति प्रवचन सुनाएंगे और हरिद्वार से पधारे विश्वविख्यात संत महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद सरस्वती महाराज के मुखारविंद से सायं पांच बजे से सात बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन होगा।
कलश यात्रा में प्रमुख रूप से लोलारखनाथ पांडेय, त्रयंबक नाथ पांडेय, संतोष, तेजबली, सुधीर, दुर्गेश, अष्टभुजा, विक्की ओझा, रामसागर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः दीनदयाल के “एकात्म मानववाद” में सभी समस्याओं का व्यावहारिक समाधानः केशवप्रसाद