पूर्वांचलराज्य

Bhadohi में अभी तक हीटवेव से नहीं गई किसी की जान

जिलाधिकारी ने हीटवेव से बचाव व राहत के दृष्टिगत दिए सख्त निर्देश, सभी सीएचसी, पीएचसी, स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात

भदोही (संजय सिंह). पूरा जनपद भीषण गर्मी की चपेट में है। तापमान सामान्य से दस डिग्री सेल्सियस अधिक 47-48 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। हीटवेव से बचाव के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सभी सीएचसी, पीएचसी में अतिरिक्त कर्मियों कीतैनाती की गई है। यह जानकारी देते हुए डीआईओ ने बताया कि जनपद में अभी तक हीटवेव से किसी की मौत नहीं हुई है।

एडीएम (वित्त) वीरेंद्र मौर्य ने निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पीने का पानी, शीतल पेयजल, दूर दराज क्षेत्रों में यदि पीने के पानी के लिए लगे हैंडपंप खराब हो गए हों तो उनको ठीक कराया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर जहां पर लोगों का ठहराव होता हो, वहां प्याऊ की व्यवस्था कराई जाए। इसके अतिरिक्त यदि हीट-वेव (लू) से किसी भी प्रकार की जनहानि होती है तो तत्काल जांच कराकर पीएम आदि की समुचित कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित कराते हुए अहेतुक सहायता प्रदान की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने सीएमओ डा. संतोष चक को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में बढ़ती भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए आमजन को हीटवेव (लू) से बचाव के लिए राजकीय चिकित्सालयों एवं सीएचसी, पीएचसी ग्रामीण एवं शहरी पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती कराते हुए 24×7 कियाशील रखा जाए। 108/102 व अन्य आपात कालीन सेवाएं सक्रिय कराए। अस्पतालों में दवा व ओआरएस पर्य़ाप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं। हीटवेव से यदि जनहानि होती है तो उसका पीएम आदि भी नियमानुसार कराया जाए।

जिलाधिकारी ने डीआईओएस व बीएसए को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में बढ़ती भीषण गर्मी में भी निजी स्कूलों को खोले जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। इसलिए समस्त स्कूलों को अग्रिम आदेशों तक बंद कराया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।

अधिशासी अभियंता (नहर) को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में बढ़ती भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए तालाब / पोखरा आदि को भरा जाना नितांत आवश्यक है जिससे मवेशियों एवं अन्य जीव-जंतुओं  को पानी मिल सके, इसलिए हीटवेव (लू) से बचाव के लिए तत्काल नहर को चलवाकर अवगत कराया जाए।

इसके अलावा सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, ईओ हीटवेव सेबचाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। सतर्क व अलर्ट मोड पर रहें। किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना मिलने पर तत्काल समाधान करना सुनिश्चित करें।

पांच का पोस्टमार्टम हुआ, किसी में पुष्टि नहीं

भदोही. जनपद में गुरुवार को पांच ऐसे लोगों का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिनकी मौत की आशंका हीटवेव से की जा रही थी। इसमें से किसी की भी मौत लू लगने से नहीं हुई।

जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि 38 वर्षीय राजकुमार सरोज पुत्र राजाराम (सुरियावां) का शव सड़क पर पाया गया था। पीएम में उनकी मृत्यु का कारण सेरेब्रल हीमोरेज, शाक, मृत्यु के पहले सर के पीछे चोट लगने से होने की पुष्टि हुई। इसी तरह मिर्जापुर जनपद के नेवाडीह निवासी ननकू दुबे (34) पुत्र लवकुश दुबे की भी मौत औराई क्षेत्र में घुटन, एस्फिक्सिया/स्मूदरिंग से हुई है।

कोइरौना क्षेत्र के डिशूपुर की रहने वाली नीतू हरिजन (22) पत्नी सज्जन हरिजन की मृत्यु गला घोटने, सांस रुकने से, एस्फिक्सिया एंटीमार्टम, थ्रोटलिंग से हुई है। बता दें कि नीतू का शव फांस केफंदे पर लटकता हुआ पाया गया था। इसी तरह प्रयागराज के थाना मांडा, भारतगंज निवासी साहेब अली (50) की मृत्यु मयोजेनिक शाक मयोकार्डियल इंफेक्शन से हुई है। इसी तरह एक अन्य की मृत्यु का कारण हीटवेव नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button