पूर्वांचल

Quiz Competition में 60 बच्चों ने की सहभागिता

आगे की प्रतियोगिता के लिए दस बच्चों का किया गया चयन

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विज्ञान क्विज प्रतियोगिता (quiz competition) का आयोजन बीआरसी सभागार में किया गया, जिसका शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना करते हुए बीईओ सुमन केसरवानी ने किया। प्रतियोगिता में प्रत्येक कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय से दो उत्कृष्ट छात्र एवं छात्रा का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Read Also: दिल्ली दंगों के अभियुक्त Athar Khan की जमानत खारिज

परीक्षा के बाद परीक्षा संचालन टोली भाई प्रताप सिंह, एआरपी विज्ञान स्वतंत्र कुमार, एआरपी गणित के साथ विज्ञान शिक्षक शैलेश सिंह, राजेश दुबे, मुख्तारनाथ पांडेय के द्वारा मूल्यांकन किया गया। तत्पश्चात टॉप 10 छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया और उन बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी सुमन केसरवानी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

Read Also: जागरुकता शिविर में 17 लोगों को दिया गया उपचार

बीईओ ने बताया कि उक्त चयनित बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आगे जिला मुख्यालय पर होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने एवं उसकी तैयारी करने के लिए जागरुक किया गया। जिला आदर्श शिक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्र ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button