एसबीआई के सामने कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को एसबीआई के समक्ष जोरदार तरीके से धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनरत कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा सरकार पर सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि गहरे आर्थिक संकट के समय भाजपा सरकार एसबीआई और एलआईसी जैसी संस्थाओं को निवेश के लिए मजबूर कर रही है। देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निजी उद्यमियों के हवाले किया जा रहा है।
158 निजी विद्यालयों ने नहीं किया रजिस्ट्रेशन, 13 मार्च को बंद हो जाएगा RTE पोर्टल |
नेशनल वर्कशाप में सम्मानित हुए भदोही के मनोवैज्ञानिक डा. अशोक परासर |
कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया है। इनके साथ किसी भी प्रकार के कुठाराघात को सहन नहीं किया जाएगा। ऐसी सार्वजनिक संस्थाएं, जहां देश के करोड़ों गरीबों और मध्यम वर्ग की कमाई लगी हुई है, को किसी भी सूरत में व्यक्तिगत हाथों में नहीं सौंपा जाना चाहिए।
उक्त आशय का एक ज्ञापन भी राष्ट्रपति को भेजा गया। एसबीआई के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन में लालमणि चौरसिया, महेश मिश्र, डा. राजेंद्र कुमार दुबे राजन, कर्मचंद्र बिंद, सुरेशचंद्र मिश्र, श्रीधर मिश्र, पंचलाल यादव, श्रवण कुमार महतो, महेशचंद्र मिश्र, नरेश कुमार, राजेश्वर दुबे, विनय कुमार, पप्पू पांडेय आदि शामिल रहे।