पूर्वांचल

ठंड शुरू होते ही जरूरतमंदों के बीच कंबल लेकर पहुंचे समाजसेवी विनय चौरसिया

भदोही (राजकुमार सरोज). सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। रात के बड़ी होने का आभास होने लगा है। देर रात तक गुलजार रहने वाली सड़कें और चौराहे सांझ ढलने के साथ ही सन्नाटे में डूब जाती हैं। बीते कुछ दिनों से चल रही पश्चिमी हवाएं शरीर में सिहरन पैदा कर रही हैं। इन सबके बीच ठंड में जरूरतमंदों की मदद की मदद करने की भी शुरुआत हो गई है।

Also Read: PRAYAGRAJ: बीकानेर की मिठाई की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये की क्षति

Also Read: विस्फोट की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू, 2019 में दर्जनभर लोगों ने गंवाई थी जान

Also Read: PPGCL के सामने शव रख मांगा इंसाफः पांच लाख रुपये व नौकरी का आश्वासन

साल 2023 में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करने की शुरुआत समाजसेवी व बीपीएमजी पब्लिक स्कूल (BPMG Public School) के चेयरमैन विनय चौरसिया (Vinay Chaurasia) ने नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड संख्या दो, मलेपुर से की। शनिवार को सुबह समाजसेवी विनय चौरसिया वार्ड संख्या दो की दलित बस्ती में पहुंचे और जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा। कंबल वितरण की भनक लगते ही मौके पर तमाम स्थानीय लोग जमा हो गए थे।

विनय चौरसिया ने कहा, समाजके जरूरतमंद वर्ग की मदद करना, उनकी सेवा करना पूरे समाज की जिम्मेदारी और नैतिक दायित्व भी है। लोगों की मदद करने से जो संतुष्टि मिलती है, वह किसी और कार्य से नहीं मिलती। विनय चौरसिया ने कहा जरूरतमंदों की मदद का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर बनारसी पासी, कड़ेदीन सरोज, राज विजय, पंजाबी मोदनवाल, विजय वर्मा, पवन, चंदन, गोपाल, कैलाश सरोज, लालाजी प्रजापतिविनय गौतम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button