पूर्वांचल

12 बजे तक प्राथमिक और डेढ़ बजे तक चलेंगी उच्च प्राथमिक की कक्षाएं

जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, दो बजे तक स्कूल में रहकर विभागीय कार्य निपटाएंगे शिक्षक

भदोही. आसपास के सभी जनपदों में स्कूलों का समय बदल दिए जाने के बाद कालीननगरी के अफसरों को लगातार बढ़ते तापमान का इल्म हुआ और यहां भी परिषदीय विद्यालयों के संचालन का समय बदला गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी की तऱफ जारी किए गए आदेश में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के सभी सभी बोर्डों के विद्यालयों का समय अब बदल दिया गया है।

जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश के मुताबिक सीबीएससी, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा परिषद, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यालयों (परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त) के खुलने का समय सुबह सात बजे और बंद करे का समय 12 बजे निर्धारित किया गया है। जबकि उच्च प्राथमिक (कक्षा छह से आठ तक) के विद्यालयों के खुलने का समय सुबह साढ़े सात बजे और बंद करने का समय डेढ़ बजे निर्धारित किया गया है।

पारा चढ़ते ही बदला न्यायालयों का समय, सुबह सात बजे खुल जाएगी कचहरी
 बाल विवाह समाज के लिए अभिशापः शत्रुघ्न कनौजिया
 भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र सुन छलक पड़े नैन
नाम वापसीः सपा-भाजपा के सामने डटकर खड़े हैं तीन निर्दलीय दावेदार

दूसरी तरफ गुरुवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक विद्यालय में रहने के लिए आदेशित किया है। आदेश है कि सभी लोग दो बजे तक विद्यालय में रहकर विभागीय कार्य जैसे हाउस होल्ड सर्वे, डीबीटी, स्कूल चलो अभियान, नवीन नामांकन, शारदा, कायाकल्प एवं अन्य प्रशासनिक कार्य संपादित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button