सीतामढ़ी घाटः पांच दिन में बंद हो जाएगा पीपे का पुल, रह जाएगी स्टीमर की सुविधा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बरसात के सीजन के मद्देनजर आगामी 15 जून से जिले के सीतामढ़ी-मिश्रघाट (Sitamarhi Ghat) पर बना पीपे का पुल ( Pontoon bridge) बंद कर दिया जाएगा। हालांकि पुल के बंद होने के बाद भी यहां पर स्टीमर (मोटर चालित नाव) की सुविधा सुबह से शाम तक उपलब्ध रहेगी, लेकिन यह सुविधा सिर्फ लोगों के होगी, जबकि पीपे के पुल से लोग अपने छोटे वाहनों से भी भदोही से पड़ोसी जनपद मिर्जापुर तक आते-जाते हैं। पीपे का पुल बंद होने के बाद अपने वाहन से सफल करने वालों को घूमकर आवागमन करना होगा।
जमीन की नाप के बहाने अधेड़ को बुलाया, धारदार हथियार से हमला कर किया कत्ल |
मुआवजे का पैसा बराबर बांटने पर मां की आंख फोड़ी और गला दबाकर ली जान |
सीतामढ़ी घाट पर पीपे का पुल बंद होने से इस पार से उस पार तक रोजाना सफर करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, चूंकि नाव के द्वारा केवल वही इस पास से उस पार आना-जाना पसंद करते हैं, जिन्हे आसपास के क्षेत्रों में काम होता है, जबकि घाट के उस पार उतरने के बाद यदि किसी को उसके आगे भी लंबा सफर करना हो तो उसे आगे के लिए फिर से साधन का इंतजाम करना पड़ेगा, जो गंगा के कछारी एरिया में काफी मुश्किल रहता है।
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक बरसात का मौसम आने वाला है, इसलिए पीपे के पुल को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद बरसात का मौसम खत्म होने के बाद फिर से यहां पर पीपे का पुल बनाया जाएगा। तब तक के लिए लोगों को मोटर चालित नाव का सहारा लेना होगा।