पूर्वांचल

37 साल बाद पदक मिलने पर हाकी प्रेमी गदगद

भदोही के दो खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

गुजरात में आयोजित टूर्नामेंट में मिला उपविजेता का खिताब

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गुजरात (Gujarat) में दो अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित नेशनल गेम्स (National Games) में उत्तर प्रदेश हॉकी टीम (Uttar Pradesh Hockey Team) ने भदोही जिले दो होनहारों अमित यादव व ओमप्रकाश पाल के बेहतरीन प्रदर्शन से 37 साल बाद पदक जीतने में कामयाब रही। हालांकि फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश को कर्नाटक से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पूरी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।

Read Also: Quiz Competition में 60 बच्चों ने की सहभागिता

अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ललित उपाध्याय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की टीम ने नेशनल गेम्स में प्रतिभाग किया था, जिसमें भदोही जिले के दो खिलाड़ियों अमित यादव व ओम प्रकाश पाल का भी चयन हुआ था। पूरे टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए अमित यादव व ओम प्रकाश पाल ने शानदार प्रदर्शन किया।

37 साल बाद हॉकी में उत्तर प्रदेश को पदक मिलने पर खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश का मुकाबला महाराष्ट्र से हुआ, जो बहुत कांटे का मुकाबला था। पेनाल्टी शूट आउट में उत्तर प्रदेश ने जीत हसिल कर फाइनल में जगह बनाई थी।

Read Also: जागरुकता शिविर में 17 लोगों को दिया गया उपचार

अमित यादव व ओमप्रकाश पाल के जिला हाकी संघ सचिव राजकमल ने उनके शानदार प्रर्दशन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, जल्द ही हॉकी में भी जिले के खिलाड़ी भारतीय टीम का नेतृत्व करते दिखाई देंगे। जिला हाकी कोच मुनव्वर हुसैन ने इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। जिला क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने इन दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। कहा, भदोही जनपद में भी हॉकी की नर्सरी तैयार हो रही है, जो प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button