Quiz-Competition: सही जवाब देकर बच्चों ने जीता भारतीय रिजर्व बैंक का इनाम
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर विभूति नारायण इंटर कालेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank’s) द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में विभूति नारायण इंटर कालेज में अखिल भारतीय वित्तीय शिक्षा प्रश्नोत्तरी (क्विज) का आयोजन किया गया। इस Quiz Competition में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र समूह की घोषणा की गई और विजेताओं काचयन जनपद स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया।
ब्लाक स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000, द्वितीय स्थान के लिए 4000 और तृतीय स्थान के लिए 3000 की धनराशि सुनिश्चित की गई है। परीक्षा स्थल पर जनपद के सभी तीन तहसीलों से 27 स्कूलों के 54 बच्चों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा स्थल के प्रभारी विजय सिंह यादव, प्रधानाचार्य, डीआईओएस विकायल भारती, अग्रणी जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार झा, प्रबंधक रघुवंश तिवारी, भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ से सहायक महाप्रबंधक शिव सिंह मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में जीएचएस कस्दोहा, अभिया एवम् रामनगर के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब यह बच्चे जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पुरस्कार की राशि विजेता बच्चों के खाते में सीधे RBI द्वारा भेजी जाएगी।