इंसेफेलाइटिस से बचाव को पशुपालन विभाग ने चलाया अभियान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बरसात के दिनों में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए पशुपालन विभाग (Animal Husbandry) निरंतर सेनेटाइजेशन और जागरुकता अभियान चला रहा है। रविवार की तरह सोमवार को भी विभागीय (Animal Husbandry) अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने कई गांवों का भ्रमण किया और सुअर पालकों को संक्रामक बीमारियों की जानकारी देते हुए सुअरों को उससे बचाने की अपील की। इस दौरान सुअर बाड़े में सेनेटाइजेशन भी किया गया।
पशुधन प्रसार अधिकारी मोढ़ संजीप कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों सुअर द्वारा उत्पन्न इंसेफेलाइटिस (encephalitis) जैसी बीमारी से बचाव के लिए पशुपालन विभाग लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर गांव-गांव जाकर सुअर पालकों को जागरुक किया जा रहा है। सेनेटाइजेशन के साथ-साथ सुअरों में होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
छह टन प्रतिबंधित थाई मांगुर बरामद, ट्रक सहित दो तस्कर गिरफ्तार |
ट्रेन की चपेट में आने से मुंबई और जौनपुर के दो लोगों की मौत |
बताते चलें कि जापानी इंसेफेलाइटिस प्लेविवायरस के कारण होने वाला एक वायरल संक्रमण है। यह रोग इस वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है। संक्रमण का प्राथमिक श्रोत सुअर और पक्षियों में पाया जाता है, जिनमें फ्लेविवायरस होता है, जो संक्रमित जानवरों के काटने पर मच्छरों में चले जाते हैं और फिर यही मच्छर आगे किसी को काटता है तो उसके बीमारी की चपेट में आने की आशंका बढ़ जाती है।
संजीव कुमार सिंह ने कहा कि बरसात का सीजन संक्रामक बीमारियों का होता है। इस लिहाज से लोगों को जागरुक करना बहुत जरुरी है। खासतौर पर पशुपालकों को इसके प्रति सचेत होना होगा। रविवार की तरह सोमवार को भी सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। सोमवार को कोल्हुआ, पांडेयपुर में लोगों को जागरुक किया गया।
बिजली के उपकरण समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार |
बरसात से विद्यालय में स्थापित डा. अंबेडकर की प्रतिमा गिरी |