भदोही (राजकुमार सरोज). नगर निकाय चुनाव को सालभर का वक्त बीत चुका है। जिन वादों पर जनता ने जनप्रतिनिधियों पर भरोसा जताया था, वह विश्वास कायम है और मजबूत भी हुआ है। शुक्रवार को नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड संख्या एक, मलेपुर की दलित बस्तीवासियों ने अपने चेयरमैन का जोरदार तरीके से स्वागत किया।
स्वागत समारोह से फारिग होने के बाद चेयरमैन ने दलित बस्ती के घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारीली। समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। चेयरमैन ने कहा, कस्बे का विकास उनकी प्राथमिकता है, जब तक सुरियावां के आखिरी छोर और आखिरी घर तक विकास की किरणें नहीं पहुंच जाती, यह अभियान जारी रहेगा।
स्वागत समारोह का संचालन करते हुए सुरेश गौतम ने कहा, सालभर में ही नगरपंचायत सुरियावां की सूरत बदल गई है। मूलभूत समस्याओं से स्थायी छुटकारा मिल रहा है। चेयरमैन विनय चौरसिया की अगुवाई में सालभर में ही उतना विकास हो गया, जितना पिछले तीन दशक में भी नहीं हुआ था।
उन्होंने कहा कि घर में बैठकर राजनीति करने वाले धरातल पर जाकर देखें कि पिछले 30 वर्षों के विकास कार्य और पिछले एक वर्ष का विकास कार्य कितना अंतर अंतर आया है। इस दौरान दलित बस्ती के लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत समारोह में कैलाश सरोज, विनय गौतम, मनोज गौतम, शालिक राम, दिनेश जायसवाल, जिलानी अली, सलमान अली, पवन मोदनवाल, पंजाबी मोदनवाल, जयशंकर मोदनवाल समेत नगरवासी मौजूद रहे।