पूर्वांचल

Nikay Chunav: 146 टेबल पर होगी सातों निकायों के मतों की गणना

पूरी गंभीरता के साथ मतगणना करवाएं मतगणना पर्यवेक्षकः गौरांग राठी

प्रेक्षक की उपस्थिति में मतगणना पर्यवेक्षकों के ड्यूटी आदेश का द्वितीय रैंडमाइजेशन

भदोही. कलेक्ट्रेट के एनआईसी में शुक्रवार को प्रेक्षक नीरज शुक्ल की उपस्थिति में मतगणना पर्यवेक्षकों की ड्यूटी का द्वितीय रैंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि शनिवार को दो नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों के लिए मतों की गिनती करवाई जाएगी।

गौरांग राठी ने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतों की गणना एक महत्वपूर्ण व जिम्मेदारीपरक कार्य है। इसलिए मतगणना कार्य में लगे सभी लोग पूरी गंभीरता व तत्परता के साथ कार्य को संपादित कराएं, किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

CBSE Result 2023: जान देने की क्या जरूरत थी कुणाल, नंबर ही तो कम आए थे!
 UP को मां और Mumbai को मासी का दर्जा देते हैं नॉर्थ इंडियंसः मनसे विधायक
 त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना, हर टेबल पर मौजूद रहेंगे दो पुलिसकर्मी
 मतगणना के लिए की गई ब्रीफिंगः कप्तान ने समझाई जिम्मेदारी

सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि सातों निकायों के मतगणना के लिए 128 काउटिंग टेबल व 18 रिजर्व टेबल सहित कुल 146 काउटिंग टेबल लगाई गई है। एक काउटिंग टेबल पर कुल पांच मतगणना कार्मिक रहेंगे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद भदोही, नगर पंचायत सुरियावां एवं नई बाजार की मतगणना इंद्रबहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज भदोही, नगर पंचायत घोसिया व खमरिया की गणना तहसील परिसर औराई एवं नगर पालिका गोपीगंज व नगर पंचायत ज्ञानपुर का विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर में होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button