सपाइयों ने निकाला मौन जुलूस, एसडीएम (न्यायिक) को सौंपा ज्ञापन। विधायक जाहिद बेग, पत्नी सीमा बेग व बेटे जईम के उत्पीड़न का आरोप
भदोही (संजय सिंह). घरेलू नाबालिग नौकरानी के द्वारा आत्महत्या किए जाने के प्रकरण में सपा विधायक जाहिद बेग व उनके परिवार का उत्पीड़न किए जाने का आरोप सपा ने लगाया है। सपा का आरोप है कि प्रशासन व पुलिस के द्वारा विधायक व उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है।
इसके विरोध में गुरुवार को सपा ने मौन जुलूस निकाला। जिला सत्र न्यायालय के मुख्य गेट से निकला यह जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा, जहां एसडीएम ज्ञानपुर को सपाइयों ने चार पेज का ज्ञापन सौंपा।
सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा, घरेलू नौकरानी के द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने विधायक के पुत्र को तीन दिन पहले हिरासत में लिया था। विधायक पुत्र स्वयं अधिवक्ता हैं। इस मामले की जानकारी होने पर जब सपा के प्रतिनिधि मंडल ने 18 सितंबर को एडीजी (वाराणसी जोन) से शिकायत की तो आनन-फानन में पुलिस ने जाहिद जमाल बेग के बेटे जईम उर्फ सैमी का चालान भेज दिया।
जिलाध्यक्ष ने आरोपित किया कि उनकी मौजूदगी में जईम बेग उर्फ सैमी को पुलिस लाइन ले जाया गया। आरोपित किया कि इसके बाद पुलिस ने जईम बेग को छोड़ने का बार-बार बयान भी दिया। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सपा विधायक जाहिद जमाल बेग ने किसी भी नाबालिग को अपने घर पर नहीं रखा और न ही कोई उत्पीड़न किया, क्योंकि जिस लड़की को अभिरक्षा में लिया गया है, उसके परिवार के किसी भी व्यक्ति ने कोई तहरीर थाने में क्यों नहीं दी।
सपा जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि घरेलू नौकरानी की आत्महत्या के संबंध में विधायक ने ही पुलिस व मृतका के परिजनों को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया। पुलिस ने उत्पीड़न करने के इरादे से विधायक के खिलाफ दो-दो मामले दर्ज किए। इस पूरे मामले में जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन के जरिए निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग की है।