अवधताज़ा खबरराज्य

पेशी पर आए अतीक अहमद ने की सीएम की तारीफः कहा- योगी आदित्यनाथ ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री

लखनऊ  (the live ink desk). कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात के साबरमती जेल से पेशी पर लखनऊ आए माफिया अतीक अहमद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की तारीफ की है।  अतीक अहमद के बदले सुर को लेकर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल, माफिया अतीक अहमद को विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रकरण में गुरुवार को अदालत में पेश किया गया। पेशी के दौरान अतीक अहमद ने मीडिया कर्मियों से कहा, योगीजी, बहुत ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री हैं।

यह भी पढ़ेंः जनसंख्या असंतुलन देश के लिए बड़ा खतराः दत्तात्रेय होसबोले

साबरमती जेल में निरुद्ध अतीक अहमद को बुधवार रात ही लखनऊ लाया गया था। वह गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के प्रकरण में अतीक अहमद को सीबीआई एंटी करप्शन स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया।

बताते चलें कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से ही माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई थी। इस कार्रवाई की जद में अतीक अहमद को भी आना पड़ा। अतीक अहमद के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं वाले कुल 98 केस दर्ज हैं। इसमें बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का मामला है।

यह भी पढ़ेंः गुजरात में पीएम मोदी से मिले यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

इलाहाबाद पश्चिमी से बसपा के विधायक रहे राजू पाल की हत्या 25 जनवरी 2005 को हुई थी। हथियराबंद हमलावरों ने राजू पालके काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग कर प्रयागराज में कोहराम मचा दिया था। इसके बाद कई दिनों तक शहर संगीनों के साए में रहा। राजू पाल की हत्या के प्रकरण में अतीक अहमद मुख्य आरोपी है।

योगी के सीएम बनने के बाद से अतीक के खिलाफ चल रहे मामलों में कार्रवाई तेजी से होने लगी। अब तक अतीक अहमद के कई सौ करोड़ की प्रापर्टी को कुर्क किया जा चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अतीक अहमद, उसके परिवारीजनों और शागिर्दों की 986 करोड़ से अधिक की प्रापर्टी को कुर्क किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button