ताज़ा खबर

बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीटः कहा- जनाधार खोती जा रही है समाजवादी पार्टी

लखनऊ (the live ink desk). बहुजन समाज पार्टी की चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। मायावती ने आज तीन ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने सपा के ऊपर जमकर निशाना साधा। अपने ट्वीट में मायावती ने कहा, समाजवादी पार्टी अपना जनाधार खोती जा रही है। इसके लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है। परिवार, पार्टी व इनके गठबंधन में अपसी झगड़े, खींचतान और आपराधिक तत्वों से खुली साठगांठ की खबरें मीडिया में आम होती जा रही हैं, इससे लोगों में निराशा है।

मायावती ने अगले ट्वीट में मायावती ने कहा, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है। यही वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने के कारण बीजेपी सरकार को यहां वाकओवर मिला हुआ है। सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है। इससे आम जनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त है। उनमें काफी बेचैनी है।

यह भी पढ़ेंः पितृपक्षः श्राद्ध और तर्पण से खुश होंगे पितर, धन-धान्य से भरा रहेगा घर

तीसरे ट्वीट में मायावती ने कहा, सपा मुखिया अपनी जनविरोधी कमियों को छिपाने के लिए दूसरों के खिलाफ अक्सर अनर्गल व बचकानी बयानबाजी करके लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास करते रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि मायावती ने एक दिन पहले, अर्थात शुक्रवार को भी ट्वीट किया था, जिसमें मायावती ने भाजपा को आड़े हाथों लिया था। शुक्रवार को किए ट्वीट में मायावती ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को चंदे पर चलने वाले मदरसों पर ध्यान केंद्रित करने के स्थान पर उन मदरसों की हालत पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जो सरकारी खर्चे पर चलाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button