ताज़ा खबर

प्रदेश सरकार छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए सतत् प्रयासरतः केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ के आयोजन समिति के सदस्यों को दी बधाई

प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रीराम रिसार्ट चिलबिला में मौर्य बंधुत्व क्लब की ओर से आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने श्रीराम रिर्साट में गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित किया। शैक्षिक महाकुंभ में नौजवानों, छात्रों से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रतिभाओं के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए, उज्ज्वल भविष्य के लिए काम होना चाहिए। भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है। दुनिया का हर वह दिन चाहे वह विज्ञान के क्षेत्र में हो, चाहे वह चिकित्सा के क्षेत्र में हो या अन्य किसी क्षेत्रों में, हर क्षेत्र में बिना भारत की प्रतिभा के सफलता नहीं मिलती है। यह प्रतिभा आपके अंदर है। हमें उस प्रतिभा को समझकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ेंः अफ्रीकी चीतों के स्वागत के लिए कूनो नेशनल पार्क तैयार

सुपर-30 के आनंद कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए जहां पर भी कोई जरूरत पड़ती है समाज का हर जागरूक व्यक्ति चाहे वह राजनीति के क्षेत्र में, चाहे समाज के क्षेत्र में, चाहे प्रशासन के क्षेत्र में हो उसे अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। छात्र-छात्राओं, नौजवानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए केशव मौर्य ने शैक्षिक महाकुंभ में 11 विधवा महिलाओं को सम्मानित किया। विधायक सदर राजेंद्रकुमार मौर्य ने उप मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

सुपर-30 के आनंदकुमार ने छात्र-छात्राओं का शिक्षा के प्रति मनोबल बढ़ाया। इसके अतिरिक्त प्रिया मैम, गुगल गुरू के नाम से प्रसिद्ध छात्र गुरू उपाध्याय सहित अन्य प्रतिभावान छोटे-छोटे बच्चे व अन्य प्रसिद्ध अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांसद संगमलाल गुप्ता, विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल, विधायक फाफामऊ गुरूप्रसाद मौर्य, एमएलसी उमेश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिला किशोर का शव

101 परियोजनाओं का किया लोकार्पण, शिलान्यासः शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने जनपद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसी क्रम में विकास भवन आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। गोदभराई कार्यक्रम में भाग लेते हुए 5 बच्चों को आर्युवेदिक बूस्टर डोज पिलाई, साथ ही मनरेगा योजना की 5.50 करोड़ लागत की 101 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। पीएम आवास योजना के 15 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। उद्यमियों के साथ बैठक भी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button